भारतीय किसान यूनियन जनमंच एक गैर राजनीतिक संस्था है , जिसका मुख्य उद्देश्य किसानों के उत्थान और उनके हितो में काम करना है। संस्था का मूल स्वरूप ही किसान के हित को देखते हुए गैर सरकारी गैर राजनीतिक व अलाभकारी है।
हमारी संस्था समस्ततः धर्म जाति समुदाय के सामान्य व सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है , साथ ही साथ किसान के हित में उन्नत सेवाओं की जान सामान्य में पहुंच को सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य करता है
श्री विनय तिवारी जी का परिचय एक वरिष्ठ समाजसेवी के रूप में है जो की विगत 15 सालो से किसानों के हित और हक़ में कार्य कर रहे है , इसी कार्य को विस्तार हेतु तथा समाजसेवा का कार्य क्षेत्र बढ़ाने हेतु 2022 में भारतीय किसान यूनियन जनमंच संगठन की शुरुवात की , और संगठन परिसीमन को बढ़ाया , आज हमारी संस्था लगभग 15 से ज्यादा राज्यों में किसानो के हित में कार्य कर रही